logo

कालपी कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक संपन्न* अरुण कुमार मिश्रा

कालपी जालौन। गुरुवार को दोपहर 3:00 बजे कालपी कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी कालपी हेमंत पटेल की अध्यक्षता में तथा
क्षेत्राधिकार कालपी देवेंद्र पचौरी की मौजूदगी में नगर के लोगों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए।
बैठक का मुख्य मुद्दा हिंदू मुस्लिम भाईचारे को कायम रखना था। कालपी सी ओ देवेंद्र पचौरी ने हिंदू धर्म गुरुओं तथा मुस्लिम धर्म गुरुओं को बुलाकर उनका पक्ष जाना। उन्होने कहा कि यदि कोई व्यक्ति विशेष के मन की कुछ बात हो तो पुलिस के माध्यम से कहे। दोनो वर्ग विशेष के लोग 16 से 24 वर्ष के बच्चो को समझाए कि उद्दंडता न करे अन्यथा अपनी पीठ मजबूत कर ले। उप जिलाधिकारी कालपी हेमंत पटेल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी सूरत में लॉ एंड ऑर्डर के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता। यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी समुदाय का हो यदि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करता है तो उसे बक्शा नहीं जाएगा उसे पर कठोर कार्रवाई होनी तय है। प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद ने कहा कि विगत दिनों पहले जुलहटी में हुई अप्रिय घटना से शहर का माहौल खराब हो गया था। अब दोनों पक्ष कुछ ऐसा करे ताकि दोबारा ऐसी घटना घटित ना हो। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद अशरफ ने बैठक में मौजूद सभी संभ्रांत लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह शहर तुम्हारा है आप लोगों को आपसी भाईचारा बना कर रहना चाहिए। किसी भी प्रकार के अराजक तत्वों को बढ़ावा नहीं देना है। यदि कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करता पाया गया तो उस पर कालपी पुलिस की ओर से दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में उपस्थित लोगों में पालिका अध्यक्ष अरविंद यादव,राकेश पुरवार, कमर अहमद, रामकुमार तिवारी, राम श्याम महाराज, सुरेश प्रजापति,सुनील पटवा, दीपक शर्मा ,नीलाभ शुक्ला, पवनदीप निषाद, आदि लोग मौजूद रहे।

29
15761 views